टैक्स में कटौती के बाद दीपावली के दिन कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, ऐसे चेक करें रेट

दीपावली के मौके पर देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में कई राज्यों में गिरावट देखने को मिली। केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद भाजपाशासित राज्यों ने पेट्रोल में दो रुपये वैट को कम किया है। हालांकि, भारत सरकार को इस कदम के बदले सालाना 1.4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना होगा। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दस रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की है। वहीं, राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल पर दो रुपये वैट की कमी की है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार इसके कारण राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 6.07 रुपए की गिरावट आई है, जिसके बाद अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 पैसे हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में 11.75 रुपए की कटौती हुई है जिसके बाद डीजल की कीमत घटकर 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने अभी तक का उच्चतम स्तर छू लिया था। दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमत क्रमश: 110.04 रुपए और 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।
सरकार के इस फैसले के बाद मुंबई में पेट्रोल 109.98 प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें अब 102 रुपए प्रति लीटर से नीच आ कर 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हर राज्य में ईंधन की कीमतें वैट के कारण अलग अलग हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के बाजार में कीमतें बढ़ती रहे तो उसके अनुपात में पेट्रोल डीजल भारत में महंगा होता रहेगा।
प्रमुख शहरों में रेट
दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
अपने शहर में ऐसे चेक करें रेट
विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल के दामों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है। आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा।





