छह दिन में पांचवीं बार बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम, दिल्ली में सौ रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के रूप में महंगाई की लगातार लोगों पर मार पड़ रही है। छह दिन में पांच बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इससे पहले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रुपये इजाफा किया गया था।

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले चार नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी। पांच राज्यओं में विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया। ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रोलियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।
22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल के बाद पहली बार कीमतों में वृद्धि की गई थी, जिसके बाद से अब तक कीमतों में पांच बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। पिछले सभी चार मौकों पर कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। यह जून 2017 में दैनिक मूल्य संशोधन शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे तेज वृद्धि थी। छह दिनों में पेट्रोल के दाम 3.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.75 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का असर दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में भी पड़ना स्वाभाविक है। कारण ये है कि माल भाड़ा भी महंगा होगा और फल, सब्जी, राशन आदि की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं।
प्रमुख शहरों में दाम
मुंबई में पेट्रोल के दाम 53 पैसे बढ़कर 113.88 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं डीजल 58 पैसे बढ़कर 98.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 52 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और प्रति लीटर पेट्रोल 108.53 रुपये हो गया है। यहां पर डीजल की कीमतें 56 पैसे की वृद्धि के साथ 93.57 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 105 और डीजल की कीमत 63 पैसे बढ़कर 95.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।