पेरुमल मुरुगन का उपन्यास फायर बर्ड बना जेसीबी प्राइस फॉर लिटरेचर का विजेता

पेरुमल मुरुगन द्वारा तमिल भाषा में रचित और जननी कन्नन की ओर से अंग्रेजी में अनुवादित तथा पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की ओर से प्रकाशित उपन्यास फायर बर्ड को साहित्य के लिए जेसीबी प्राइस फॉर लिटरेचर 2023 से नवाजा गया है। इसके तहत लेखक को 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अनुवादक को 10 लाख रुपए की धनराशि से सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
होटल द ताज महल नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में जेसीबी ग्रुप के चेयरमैन लॉर्ड बैमफोर्ड ने वर्चुअल संबोधन में जेसीबी प्राइस फॉर लिटरेचर के विजेताओं की घोषणा की। इस मौके पर लॉर्ड बैमफोर्ड की तरफ से जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने दिल्ली के दो कलाकारों ठुकराल और टैगरा की ओर से बनाई गई एक सुंदर कलाकृति ‘मिरर मेल्टिंग’ को लेखक पेरुमल मुरुगन को सम्मान के रूप में प्रदान किया। इसे पुस्तक की तमिल प्रकाशक और अंग्रेजी संस्करण की संपादक मानसी सुब्रमण्यम ने प्राप्त किया गया। विजेता पुस्तक के लेखक पेरुमल मुरुगन तथा अनुवादक जननी कन्नन किसी कारणवश सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।