अब साप्ताहिक बाजार बंदी में बार रेस्टोरेंट और क्लबों के संचालन की अनुमति
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/01/आशीष1.jpg)
देहरादून में अब साप्ताहिक बाजार बंदी में कुछ ढील दी गई है। अब बार रेस्टोरेंट और क्लब संचालन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। ये व्यवस्था 24 जनवरी से लागू हो जाएगी। यानी कि कल रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन शराब पीने वालों को राहत मिल रही है।
कोविड-19 के मद्देनजर देहरादून जिले में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन हो रहा है। वहीं, बार रेस्टोरेंट इस दिन बंद किए जाने के आदेश थे। अब जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज आदेश जारी कर बताया कि साप्ताहिक बंदी में अब बार रेस्टोरेंट एवं क्लबों का संचालन हो सकेगा।
साथ ही उन्होंने शर्त जोड़ी कि इनके संचालन में भारत सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा। यदि कहीं पालन नहीं किया गया तो उल्लंघन की स्थिति पर उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम व उत्तराखंड महामारी कोविड-19 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।