एक दिन की बारिश और बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में आने लगा उत्तराखंड, मैदानों में कोहरा व पहाड़ों में पाला बना मुसीबत
दिसंबर माह में एक दिन की बारिश से उत्तराखंड शीत लहर की चपेट में आ गया। साथ ही मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा भी मुसीबत में इजाफा कर रहा है। अभी उत्तराखंड में मौसम के मिजाज इसी तरह बना रहेगा। मैदानों में कोहरा और पहाड़ो में पाला से रहेगा। वहीं, दिन चढ़ने के साथ ही धूप से लोगों को राहत मिल रही है।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान साफ रहने से रात के समय पाला पड़ रहा है। इससे न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों में पाले की वजह से सुबह-शाम गलन पैदा करने वाली ठंड पड़ रही है। अगले दो दिन तापमान सामान्य से नीचे बने रहने की संभावना है। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में पाले की शुरुआत हो गई है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। चम्पावत जिले में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। सोमवार को चम्पावत का न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। तापमान शून्य से नीचे पहुंचे से पानी की लाइनें जमने लगी हैं।
इस बार अक्टूबर माह पूरा सूखा चला गया। नवंबर माह में भी अंतिम सप्ताह में मैदानों में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। फिर दिसंबर माह में 12 दिसंबर को ऊंची चोटियों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे ही सर्दी में इजाफा हो गया। हालांकि रविवार से मौसम साफ है। इसके बावजूद सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। साथ ही मैदानी जिलों में कोहरा मुसीबत बढ़ रहा है। सुबह के वक्त घना कोहरा छाने से ठंड भी बढ़ गई है। वहीं, सर्दी बढ़ने से सभी जिलों का प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारियों जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।