मरीजों के लिए पैथोलॉजी लैब, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन की सेवाएं 24 घंटे रहें उपलब्धः पूर्व विधायक राजकुमार
देहरादून में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आशुतोष सयाना से मिलकर उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दून चिकित्सालय में पैथोलॉलीज लैब, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन की सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उन्होंने कहा है कि राजधानी में स्थित दून चिकित्सालय में दूर दूर से गरीब असहाय लोग आते हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं को देखते हुए जनहित में सुविधाओं को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को घंटों लाईन में लगना पड़ता है। इसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। दून चिकित्सालय में डिप्टी सीएमओ व जोनल लेवल का अधिकारी नियुक्त किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अलग काउंटर खोले जाने, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय, चिकित्सकों और कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि हालांकि, उत्तराखंड में कोविड के मरीज अब नहीं मिल रहे हैं। फिर भी जैसे देश में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में यहां भी पहले से तैयारी होनी चाहिए। कोविड की जांच भी बढ़ाई जानी जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए साफ पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग के साथ ही कहा कि जिला देहरादून में प्रत्येक वार्डों एवं ग्राम सभाओं में हेल्थ पोस्ट सेंटर खोला जाए। साथ ही इसमें निःशुल्क दवाईयां दी जाये। इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर आशुतोष सयाना ने शीघ्र ही समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सोमप्रकाश वाल्मीकि, जहांगीर खान, रमेश श्रीवास्तव, निखिल कुमार, अशोक कुमार, हरीश कुमार आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।