आइएमए की पासिंग आउट परेड, 344 जेंटलमैन कैडेट देश विदेश की सेना में बने अफसर, भारत को मिले 314 युवा अधिकारी
भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) देहरादून में पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार कर 344 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए। इनमें 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। परेड की सलामी सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल योगेन्द्र डिमरी ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर ली। वह शुक्रवार दोपहर को अकादमी पहुंच गए थे। बता दें, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को रिव्यूइंग आफिसर के तौर पर परेड में शामिल होना था, पर ठीक एक दिन पहले उनका आना टल गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पासिंग आउट परेड के दौरान तमाम गणमान्य लोग, विदेशी मेहमान, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी व कैडेट के परिजन भी इस मौजूद रहे। अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह परेड हुई। परेड के बाद आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पासिंग आउट परेड ने अंतिम पगबाधा पार कर जैसे ही चेटवुड भवन में प्रवेश किया, तो 344 जेंटलमैन कैडेट को देश विदेश की सेना में बने अफसर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसमें 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले। 30 युवा सैन्य अधिकारी ग्यारह मित्र देशों भूटान, मालद्वीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, सूडान, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, वियतनाम व उज्बेकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दस साल में यह पहली बार है जबकि अफगानिस्तान का कोई कैडेट परेड में नहीं दिखा। अफगानिस्तान में तालिबान शासन लागू होने से ऐसा हुआ है। कुल मिलाकर शनिवार को सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2843 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




