आइएमए में पासिंग आउट परेड कल, 325 भारतीय और 70 विदेशी कैडेट होंगे पासआउट, डायवर्ट रहेगा दून का रूट
भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कल 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। उप सेना प्रमुख ले जनरल एसके सैनी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे। पासिंग आउट परेड के बाद 395 जेंटलमैन कैडेट देश-विदेश की सेना का हिस्सा बन जाएंगे। इस बार भी कोरोना के कारण आयोजन सादगी के साथ होगा। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत शारीरिक दूरी, मास्क सहित तमाम अन्य तमाम नियमों का पालन किया जाएगा। पिछली बार परेड में अभिभावक शामिल नहीं हुए थे। इस बार कैडेटों के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर ये है कि प्रत्येक कैडेट के परिवार के दो लोगों को आने की अनुमति होगी। साथ ही उन्हें कोरोना-निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी हो।
इस बार 325 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिलेंगे। 70 विदेशी कैडेट हैं। इनमें 41 अफगानिस्तान, 17 भूटान, तीन-तीन तजाकिस्तान व वियतनाम, दो नेपाल और एक-एक कैडेट श्रीलंका,मारीशस,मालदीव व म्यांमार से है। इसके बाद भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 62 हजार 956 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2576 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
पीओपी को देखते हुए अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना के सशस्त्र जवान सुरक्षा का दारोमदार संभाले हुए हैं। अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। सिर्फ पास धारकों को ही अकादमी परिसर में प्रवेश की इजाजत है। पासिंग आउट परेड के दौरान पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा।
ये रहेगी यातायात की व्यवस्था-सुबह 06.45 बजे से 12.45 बजे तक
-परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आइएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
-बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आइएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
-प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आइएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा ।
-विकासनगर और पांवटा साहिब की ओर से देहरादून आने वाले भारी वाहनों को हरर्बटपुर, धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए देहरादून की ओर आ सकेंगे।
-सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले समस्त भारी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।
देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस,शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए धर्मावाला, विकासनगर की तरफ भेजा जायेगा ।





