एसआरएचयू में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, स्मृतियों के संबंध में चार दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित

इस मौके पर एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को समर्पित एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि भारत के विभाजन के दौरान करीब 5 से 10 लाख लोगों की मौत हुई थी। साथ ही यह विभाजन लाखों लोगों के पलायन की दर्दनाक घटना का वजह बना है। इन्हीं की याद में भारत सरकार ने 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं व लोगों को विभाजन की विभीषिका से अवगत करवाया जा रहा है। इस दिवस को मनाए जाने के पीछे यह भी उद्देश्य है कि लोग इस बात को समझें और जानें की आज़ादी के लिए हमारे लाखों लोगों को जान की कुर्बानी देनी पड़ी। डॉ.धस्माना ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस दौरान डॉ.राजेंद्र डोभाल, डॉ.सीएस नौटियाल, डॉ.दुष्यंत गौड़, डॉ.संजॉय दास आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।