बीच सड़क पर दौड़ रहा था शुतुरमुर्ग, पुलिस ने गर्दन से दबोचा, देखें मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया में कई बार ऐसे वीडियो और फोटो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने वाला व्यक्ति हैरत में पड़ जाता है। पशु और पक्षियों के वीडियो को एकबारगी लोगों का मन खुश कर देते हैं। इसी तरह का एक वीडियो दुनिया में सबसे तेज दौड़ लगाने वाले पक्षी शुरुरमुर्ग का वायरल हो रहा है। वह सड़क पर बेतहाशा दौड़ रहा रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़ता है, लेकिन फिर भी वह भागने में कामयाब होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला ऑस्ट्रिच को सड़क पर देखना भी काफी अजीबोगरी है। इंस्टाग्राम में शेयर किया गया इसका वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शुतुरमुर्ग बीच सड़क पर अंधाधुंध दौड़ रहा है। उसके पीछे पुलिस लगी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
वीडियो में आगे आप देखेंगे कि कार की खिड़की से एक व्यक्ति हाथ बाहर निकालकर शुतुरमुर्ग को गर्दन से पकड़ लेता है, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद शुतुरमुर्ग अगले ही पल खड़ा हो जाता है। फिर वह आगे के लिए दौड़ लगा देता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो ilhanatalay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




