बहन की शादी के लिए खाते में जमा एक लाख की राशि उड़ाई, डीजीपी से की शिकायत, वापस मिली रकम
साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने उत्तराखंड के डीजीपी से की। इस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए पूरी राशि वापस खाते में डलवा दी।

साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने उत्तराखंड के डीजीपी से की। इस पर पुलिस ने हरकत में आते हुए पूरी राशि वापस खाते में डलवा दी। बताया गया कि उक्त राशि को बहन की शादी के लिए जमा किया गया था।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी करे मुताबिक कृष्णा नगर रुड़की निवासी भीम सिंह ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमा को व्हट्सएप के माध्यम से शिकायत प्रेषित की थी। इसमें बताया गया कि दिनांक 21 जनवरी 2021 को साइबर क्राइम के जरिये उनके खाते से एक लाख रूपये की रकम निकाल ली गई।
इस संबंध में उन्होंने बैंक में शिकायत की, लेकिन वहां से समाधान नहीं हो सका। तत्पश्चात उन्होंने थाना गंगनहर रूड़की में इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। निकट भविष्य में उनकी बहन की शादी है और उन्हें पैसों की बहुत आवश्यकता है।
इस शिकायत को डीजीपी अशोक कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को तत्काल कार्यवाही करने और पीड़ित के पैसे वापस दिलवाने के लिए निर्देशित किया। जांच में तथ्य सही पाए गए। जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर हुई थी, संबंधित बैंकों से पुलिस टीम ने संपर्क किया और पीड़ित भीम सिंह के पैसे उन्हें वापस करवाए। पैसे वापस मिलने पर भीम सिंह ने डीजीपी और हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।