पिकअप की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, युवती ने लगाई फांसी
देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में एक पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद से ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक धर्मावाला चौक से करीब एक किलोमीटर आगे टिमली के जंगल में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। इससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए विकासनगर लेहमन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कामिल पुत्र दिलशाद निवासी ढकरानी विकासनगर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक चालक की तलाश की जा रही है।
युवती ने लगाई फांसी, पेड़ से लटका मिला शव
विकासनगर क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। मटोगी के ग्राम प्रधान कमल सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इसमें बताया गया कि ग्राम खेड़ा हरलोई की 18 वर्षीय युवती ने गांव के जंगल में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उसे उपचार के लिए लेहमन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।