विश्व टीबी दिवस पर ग्राफिक एरा के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

देहरादून में ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने विश्व ट्यूबरक्लोसिस दिवस पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये यह रैली निकाली। इसमें एबीबीएस के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने शेरपुर गांव में जाकर लोगों को टीबी के रोकथाम, लक्षणों और उपचार के कोर्स को पूरा करने के लिये लोगों को जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रैली का नेतृत्व नोडल अधिकारी डा. नेहा उपाध्याय ने किया। रैली में प्रो. (डा.) सचिन पालवे, डा. काजल गुप्ता, डा. अमित जून, डा. अभिनव, डा. सुधा स्पंदना और डा. अमित मित्तल शामिल रहे। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।