बस्ती बचाओ आन्दोलन की ओर से एलिवेटेड रोड से प्रभावितों के 50 हजार हस्ताक्षरित ज्ञापन दिया जाएगा मुख्यमंत्री को

देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान प्रभावित होने वाले बस्ती के लोगों के बीच जाकर बस्ती बचाओ आन्दोलन की ओर से हस्ताक्षर अभियान जारी है। नगर निगम देहरादून नोटिसों से प्रभावितों के 50 हजार हस्ताक्षर लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद एक ज्ञापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भेंटकर दिया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। इस संबंध सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। इन सड़कों के निर्माण से नदी किनारे की बस्तियों में कई मकानों पर ध्वस्तीकरण होना है। इसे लेकर लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। वहीं, विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन बस्ती के लोगों के पक्ष में आंदोलन कर रहे हैं। वे किसी का घर तोड़ने से पहले पुनर्वास और समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बस्ती बचाओ आन्दोलन के संयोजक अनन्त आकाश ने बताया कि अब तक प्रभावितों से लगभग 30 हजार हस्ताक्षर करा लिए गए हैं। जल्द ही 50 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को दिये गये नोटिसों और नगर निगम की भेदभावपूर्ण नीतियों के सन्दर्भ में पहले ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसमें 25 अगस्त 2025 की तिथि सुनवाई के लिए सुनिश्चित है। इसी प्रकार एलिवेटेड रोड में की जद आने से बड़े लोगो के घरों और अन्य निर्माण को बचाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सड़कों के नाम पर केवल गरीबों की बेदखली की तैयारी कर उन्हें बेघरबार किया जा रहा है। इस मुद्दे को आन्दोलन के माध्यम से उठाया जा रहा है। साथ ही हाईकोर्ट में भी लड़ा जा रहा है। बस्ती बचाओ आंदोलन की तरफ से उन्होंने प्रभावितों से अपील की है कि किसी तरह से गुमराह न हों। अपनी एकता बनाये रखें। उन्होंने सभी प्रभावितों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा बस्ती बचाओ आन्दोलन के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।