ओमिक्रॉन के देश में हुए कुल 213 केस, राहुल गांधी ने पूछा-कब लगेगी बूस्टर डोज
भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है। ऐसे में कोरोना की बूस्टर डोज की जरूरत महसूस की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर सरकार से सवाल किया कि-लोगों को बूस्टर डोज कब लगेगी।

भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है। ऐसे में कोरोना की बूस्टर डोज की जरूरत महसूस की जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर सरकार से सवाल किया कि-लोगों को बूस्टर डोज कब लगेगी। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के देशभर में कुल 213 मामले हो गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में आधे से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
भारत ने आज कोरोनावायरस संक्रमणों में 18 फीसद की वृद्धि भी देखी है। अब देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.47 करोड़ हो गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल समीक्षा बैठक कर सकते हैं. दिल्ली में 57 ओमिक्रॉन के मामलों के अलावा महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनके अलावा ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 6,317 नए केस सामने आए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। वहीं देश में एक्टिव केस वर्तमान में 78,190 हैं। भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 फीसद है। पिछले 24 घंटों में 6,906 लोग ठीक हुए हैं। अब कुल ठीक होनेवालों की संख्या बढ़कर 3,42,01,966 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 318 लोगों की मौत हुई है।
राहुल गांधी ने ट्विट कर पूछा ये सवाल
देश कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है। इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी पर है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में अभी भी हमारी अधिकांश आबादी को टीका नहीं लगा है। साथ ही पूछा कि बूस्टर डोज कब लगेगा। इसको लेकर उन्होंने एनडीटीवी की खबर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। बता दें कि पिछले साल से अबतक कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान देश की आबादी को कोरोना का टीका दिए जाने की मांग की गई थी।
Majority of our population is still not vaccinated.
When will GOI begin booster shots? #VaccinateIndia pic.twitter.com/IPQOP36vXZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 22, 2021





