नए पेट्रोलियम मंत्री के स्वागत में तेल कंपनियों ने बढ़ाए पेट्रोल और डीजल के दाम, पीएनजी और सीएनजी भी महंगी
देश में नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के स्वागत में तेल कंपनियों ने फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए। यही नहीं, सीएनजी और पीएनजी को भी महंगा कर दिया गया है।

आज पेट्रोल में 35 पैसे की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल आज 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसके साथ ही दोनों ईंधन तेल आज फिर नई ऊंचाई छू रहे हैं। इसके पहले बुधवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे और डीजल के दामों में 17 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।
बता दें कि 4 मई के बाद से अब तक कुल 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है। वहीं, डीजल के दामों में कुल 36 दिन बढ़ोतरी हुई है और ईंधन 8.83 रुपये महंगा हुआ है।
अलग-अलग शहरों में आज ईंधन का रेट
दिल्ली में पेट्रोल 100.56 प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.59 प्रति लीटर और डीजल 97.18 प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 100.62 प्रति लीटर और डीजल 92.65 प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.15 प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 102.79 प्रति लीटर औक डीजल 95.14 प्रति लीटर, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.25 प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 108.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर है।
इस तरह जानिए कीमत
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं। आप एक SMS के जरिये हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर -RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ यह SMS भेजना होगा। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
सीएमजी और पीएनजी भी हुई महंगी
कोरोना संकट से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। अभी इस महीने की शुरुआत में घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, अब सीएनजी (compressed natural gas) और पीएनजी (piped natural gas) की कीमतें भी बढ़ गई हैं। सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों और पाइपलाइन से गैस सप्लाई वाले घरों को इसके लिए भी बढ़ाकर पैसे देने होंगे।
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दी गई है। वही, पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की रिटेल कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 प्रति किलोग्राम हो गई है। राजधानी में पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इन जिलों में पीएनजी की कीमत बढ़कर 29.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है।
बता दें कि 1 जुलाई से देश में कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल-डीजल ने तो लोगों का जीना मुहाल कर ही रखा था। इसके बाद 1 जुलाई से एलपीजी की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं, अमूल दूध ने अपने 2 रुपये प्रति पैकेट कीमतें बढ़ाने का फैसला किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।