ग्राफिक एरा के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने गांव में चलाया सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक, वितरित की दवाई
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने आज सहसपुर ब्लॉक के बड़ा रामपुर गांव में सफाई अभियान चलाया और मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया।

बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बड़ा रामपुर गांव में मलेरिया से बचाव के लिए रैली भी निकाली। इसके माध्यम से लोगों को सावधानियों की जानकारी दी। इसके बाद गांव में एक नुक्कड़ नाटक करके स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक में चारू पंवार, आकृति रावत, श्वेता राणा, प्रेरणा मसीह, अमन कंडारी, अंजलि कुमारी, अमरनाथ पंडित, आयशा धीमान, राजालक्ष्मी आदि ने अपनी भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया। छात्र-छात्राओं ने गांव में कई घंटे सफाई अभियान भी चलाया। इस टीम का नेतृत्व शिक्षिकाओं हिना और आराधना जॉर्ज ने किया।
छरबा गांव के राजकीय इंटर कालेज में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बच्चों को स्वास्थ्य बेहतर रखने के गुर सिखाने के साथ ही आयरन, पैरासिटामाल, कृमिनाशक, मल्टी विटामिन्स और सैनिटरी नैपकिन वितरित किए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।