देश में नए संक्रमितों की संख्या हुई कम, कोरोना की तीसरी लहर के दौरान उत्तराखंड में सर्वाधिक 13 मौत

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में गुरुवार 27 जनवरी को कोरोना के 286384 नए केस और 573 लोगों की मौत, बुधवार 26 को कोरोना के 285914 नए केस और 665 लोगों की मौत, मंगलवार 25 जनवरी को कोरोना के 255874 नए केस और 614 लोगों की कोरोना से मौत, सोमवार 24 जनवरी को कोरोना के 306064 नए केस और 439 लोगों की मौत, रविवार 23 जनवरी को कोरोना वायरस के 333533 नए केस और 525 लोगों की कोरोना से मौत, शनिवार 22 जनवरी को कोरोना के 337704 नए केस और 488 लोगों की मौत, शुक्रवार 21 जनवरी को कोरोना के 347254 नए मामले और 703 मरीजों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नए संक्रमितों की संख्या हुई कम
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई। वहीं, तीसरी लहर में सर्वाधिक मौत भी रिकॉर्ड की गई। गुरुवार 27 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 2439 नए संक्रमित मिले। इस अवधिक में 13 लोगों की मौत हुई। मौत का ये आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक है। एक दिन पहले बुधवार 26 को 2904 नए संक्रमित मिले थे और चार लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 1539 केंद्रों में 56153 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.27 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7514 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 67614 हो गई है। इनमें से 30271 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 3999 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 34270 हो गई है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7514 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 96 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.14 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 50.68 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।