अब बिजली उपभोक्ताओं के बीच लगाए जा रहे हैं समाधान कैंप, मौके पर किया जा रहा शिकायतों का निराकरण
बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए मोहल्लों में ऊर्जा निगम की ओर से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। इसमें कहा गया था कि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए ‘विद्युत समस्या समाधान आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया जाए। इसी के तहत आज बुधवार को देहरादून में विद्युत वितरण खंड (उत्तर) के अन्तर्गत गुनियाल गांव में शिविर आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में कुल 18 विद्युत सम्बन्धी समस्याएं आई। इसनमें 15 का मौके पर ही निवारण किया गया। शिविर में 2 खराब मीटर सम्बन्धी, 6 खराब केबिलों को बदलने की शिकायतों का निस्तारण किया गया। साथ ही दो उपभोक्ताओं के बिलों को संशोधित किया गया। इसके अतिरिक्त पांच उपभोक्ताओं ने झूलते और ढीले तारों की समस्या से अवगत कराया। इसका भी मौके पर निस्तारण किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही जिन समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, उन्हें एक निश्चित समयसीमा में निस्तारित करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इस मौके पर उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसडीएस बिष्ट, सहायक अभियंता (राजस्व) सुनील पोखरियाल, उपखण्ड अधिकारी समर बहादुर यादव, अवर अभिचंता सुशील एवं सचिन नन्दा व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।