कोरोनाकाल में नहीं की मदद, लॉकडाउन खुलते ही नगर निगम ने चलाया डंडा, फड़ दुकानदारों ने जलाया पुतला
देहरादून के देहराखास क्षेत्र में पथरीबाग चौक पर सब्जी, फल, जूस, आदि बेचने वाले छोटे फुटपाथ दुकानदारों पर आज नगर निगम की टीम ने जुल्म ढाया। इससे नाराज गरीब व्यपारियों ने बीजेपी का पुतला फूंका।

आप प्रवक्ता ने कहा कि सरकार कोरोना काल में गरीब सब्जी वालों की आर्थिक मदद तो कर नहीं पाई और जब अनलॉक की प्रक्रिया आज से शुरू हुई तो उन पर जुल्म ढाने में निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ी। यह बीजेपी सरकार का गरीब आदमियों पर सरासर जुल्म है। दो महीने बाद आज ही कोरोना कर्फ्यू में ज्यादा ढील दी गई। आज ही नगर निगम ने अमानवीय कार्यवाही कर डाली।
भट्ट ने कहा बिना तराजू बाट के अब ये गरीब क्या करेंगे। क्या दो महीने से घर पर बैठे इन गरीब लोगों को बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने कभी राहत देने की भी सोची। लॉकडाउन खुलते ही इन गरीबों पर डंडा जरूर चला दिया। इससे नाराज सब्जी वालों ने आप कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी सरकार का पुतला फूंका। आप की तरफ से आप प्रवक्ता योगेंद्र चौहान, संजय भट्ट, आकेश भट्ट, हरेंद्र, राजेन्द्र, बद्री, वीर सिंह, सुरेंद्र, रामेश्वर, जाहिद, नितिन, विन्देश्री, पच्छु, सेठी आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।