ओवरलोडिंग के खिलाफ चला पुलिस का अभियान, नौ वाहन सीज, अवैध खनन में एक डंपर पकड़ा
कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड में प्रवेश की छूट मिलने के बाद अब पुलिस भी कुछ फुर्सत में है। अब चेकपोस्ट से प्रदेश में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर पुलिस की निगाह पड़ने लगी है। इस कड़ी में देहरादून की आशारोड़ी चेक पोस्ट पर नौ वाहन सीज किए गए। इसका कारण ओवरलोडिंग बताया गया। इनमें सात ट्रक और दो डंपर हैं। वहीं, विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन में एक डंपर सीज किया है। कोरोनाकाल के दौरान जब सख्ती थी तो पुलिस उत्तराखंड की सीमा पर आने वाले हर व्यक्ति को रोककर उनकी डिटेल नोट कर रही थी। साथ ही कोरोना के रेंडम टैस्ट भी किए जा रहे थे। अब इन सब कामों से शायद पुलिस को मुक्ति मिल गई तो ध्यान ओवरलोडिंग पर गया।
सहारनपुर की ओर से सुबह और देर रात के समय आने वाले ट्रकों में खनन सामग्री के साथ ही ईंटे होती हैं। ऐसे में क्लेमंटाउन पुलिस ने नौ वाहनों को ओवरलोडिंग के कारण सीज कर दिया। ओवरलोडिंग के कारण ही दुर्घटनाएं होती हैं। इस पर रोक की समय समय पर मांग भी उठती रही।
वहीं, विकासनगर पुलिस ने एक नंबर पुल से खनन सामग्री ला रहा डंपर सीज किया। पुलिस के मुताबिक चालक खनन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सका। डंपर में बजरी लदी थी। बताया गया कि बजरी यमुना नदी से लाई जा रही थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।