Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 22, 2024

इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोपी नाइजीरियन मूल के मास्टमाइंड को ने लिया रिमांड पर

उत्तराखंड एसटीएफ ने इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी करके लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले नाईजीरियन मूल के मास्टरमाइंड को रिमांड पर लिया है। उसे हैदराबाद जेल से वारंट बी पर उत्तराखंड लाया जा रहा है। उस पर काशीपुर के एक व्यक्ति से करीब नौ लाख रुपये की ठगी का आरोप है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बाजपुर रोड निवासी राजीव ढेंगे पुत्र काशीरामजी ढेंगे ने थाना आईटीआई में ठगी की शिकायत की थी। इसमें कहा गया कि उनसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर खुद को आयकर विभाग से बताया। साथ ही उन्हें इनकम टैक्स रिर्टन भरने व इनकम टैक्स रिफन्ड करने सम्बन्धी मेल भेजी। इसके बाद उस व्यक्ति ने राजीव ढेंगे से सम्पर्क कर उनके खाते की जानकारी प्राप्त की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनके बैंक खाते का दुरुपयोग करते हुए बैंक खाते पर आनलाइन 2500000 रुपये का लोन प्राप्त कर लिया। उस प्राप्त लोन की 25 लाख रूपये की धनराशि में से 950000 रुपए की धनराशि धोखाधड़ी से खाते से उसने निकाल ली। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही मामले की विवेचना तत्काल प्रभाव से एसटीएफ के थाना साइबर क्राईम देहरादून को स्थानान्तरित की गयी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की ओर से एक पुलिस टीम का गठन किया गया। सीसीपीएस यूनिट ने तकनीकी दक्षता से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्यों की पहचान की। इसमें नाईजीरियन अपराधी की भूमिका प्रमुख तौर पर प्रकाश में आयी। यह भी प्रकाश में आया कि इस गिरोह को एक नाईजीरिन ही संचालित करता है। जानकारी मिली कि इस प्रकरण का मास्टर माइंड हैदराबाद के एक मुकदमें के संबंध में पिछले कुछ दिन से वहां की सैन्ट्रल जेल में है। इस पर उसे उत्तराखंड लाने के लिए वारंट बी प्राप्त किया गया। अब आरोपी को सैन्ट्रल जेल हैदराबाद से रिमाण्ड पर देहरादून लाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अभियुक्त का नाम
Ifeanyi Collins chickwendu S/o Chickwendu R/o Cheluvaraj nilaya 1st 9th cross, ranganathan temple road, veerenahalli avalahalli police station Bangaluru Karnataka मूल निवासी Abia Negeria. Age 39 Yrs

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page