अगले साल भारत में निजी कंपनियों के कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा, वेतन में हो सकती है इतनी बढ़ोत्तरी
रिपोर्ट के अनुसार भारत में आधे से अधिक (58 प्रतिशत) नियोक्ताओं ने पिछले साल की तुलना में चालू वित्त वर्ष के लिए अधिक वेतन वृद्धि का बजट रखा है। इनमें से एक चौथाई (24.4 प्रतिशत) ने बजट में कोई बदलाव नहीं किया। रिपोर्ट में कहा गया कि 2021-22 की तुलना में केवल 5.4 प्रतिशत ने बजट कम किया है। रिपोर्ट के मुताबिक एशिया प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में सबसे अधिक वेतन वृद्धि भारत में होगी। अगले साल चीन में छह फीसदी, हांगकांग और सिंगापुर में चार फीसदी वेतन बढ़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट अप्रैल और मई 2022 में 168 देशों में किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। भारत में 590 कंपनियों से बात की गई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की लगभग 42 फीसदी कंपनियों ने अगले 12 महीनों में पॉजिटिव बिजनेस रेवेन्यू आउटलुक का अनुमान जताया है। वहीं 7.2 फीसदी ने निगेटिव आउटलुक दिया है। यही नहीं, अगले 12 महीनों में किन सेक्टरों में सबसे ज्यादा रिक्रूटमेंट हो सकती है, इस बारे में में इस रिपोर्ट में कहा गया है। बताया गया है कि आईटी सेक्टर (65.5 प्रतिशत), इंजीनियरिंग (52.9 प्रतिशत), सेल्स (35.4 प्रतिशत), तकनीकी दक्षता मांगने वाले व्यापार (32.5 प्रतिशत) और वित्त (17.5 फीसदी) सबसे ज्यादा मांग में रहेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।