अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला, तीन जॉन अब्राहम की टक्कर होगी सलमान खान से, दो साल बाद प्रभु देवा करेंगे एक्टिंग
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ ही सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौटने लगी है। अब एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में धमाल मचना शुरू हो गया है।
बस सिर्फ एक सप्ताह का इंतजार कीजिए। क्योंकि 25 नवंबर को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज होने जा रही है। इसके ठीक अगले दिन यानी कि 26 नवंबर को सलमान खान की फिल्म अंतिम रिलीज होगी। इस तरह दो दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं।
पहले बात करते हैं जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 की। फिल्म में जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल में नजर आ रहे हैं और उनका जोरदार एक्शन अंदाज भी देखने को मिल रहा है। फिल्म को मिलाप झवेरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला कुमार भी हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म का बजट लगभग 45-50 करोड़ रुपये बताया जाता है।
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म मराठी फिल्म मुलशी पटर्न का रीमेक है। अंतिम का बजट लगभग 35-40 करोड़ रुपये हैं। फिल्म में सलमान खान सरदार के रोल में हैं और उनका यह लुक फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है।
दो साल बाद प्रभु देवा फिर करेंगे एक्टिंग
बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिल में बसनेवाले, अपने अफलातून डांसिंग और उम्दा डायरेक्शन से सबके होश उड़ाने वाले फिल्म एक्टर, डांसर और डायरेक्टर प्रभुदेवा के चाहनेवालों के लिए एक खुशखबरी हैं कि अब प्रभु देवा कैमरे के पीछे नही बल्कि कैमरे के आगे एक्टिंग करते नजर आएंगे।
डायरेक्टर आशीष दुबे की फिल्म ‘जर्नी’ में प्रभुदेवा अपने अदाकारी का हुनर दिखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि कि 2022 के मिड में शुरू होगी, जिसकी अधिकांश शूटिंग आगरा और यूरोप में की जाएगी। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं अंजुम रिज़वी और आशीष दुबे। फिल्म ‘जर्नी’ एक गहरी भावनात्मक प्रेम कहानी होगी, जिसे अंजुम रिज़वी फिल्म कंपनी, मैड फिल्म एंटरटेनमेंट और स्टैग फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।