Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

लायनेस क्लब देहरादून की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को एक समारोह में किया अधिष्ठापित


देहरादून में सहारनपुर रोड स्थित होटल कैलिस्टा में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में अधिष्ठान अधिकारी डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन एकता मिड्डा ने लाइनेस क्लब देहरादून की नई कार्याकारिणी को अधिष्ठापित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा कार्य से बड़ा कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने क्लब सदस्यों की ओर से की गई सेवा की जमकर तारीफ की। उन्होंने इसे आगे जारी रखने को कहा।
मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने लायनेस क्लब देहरादून की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी अग्रवाल तथा उनकी टीम की ओर से किए गए सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। कहा कि आज भी लायनेस क्लब देहरादून की ओर से शीतकाल में सर्दी से ठिठुरते हुए जरूरतमंदों को 150 रजाईयां तथा 200 कंबल वितरण कर सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।


समारोह में उपस्थित अधिष्ठान अधिकारी डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन एकता मिड्डा ने अध्यक्ष विजयलक्ष्मी अग्रवाल, सचिव अंजना माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष सुमन जैन की पूरी टीम को पद और सेवा की शपथ दिलवाकर अधिष्ठापित किया। नवाधिष्ठापित अध्यक्ष विजयलक्ष्मी अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेवा की वार्षिक योजना प्रस्तुत की।
समारोह में नई सदस्य बनीं संध्या जोशी की ओर से गणेश वंदना तथा प्रेरक मनोहारी गीत प्रस्तुत कर आयोजन को मनोरंजक बना दिया। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष एलएम जखवाल ने लायनेस क्लब देहरादून की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा हम विश्व की बहुत बड़ी सेवा करने वाली संस्था लायंस क्लब के माध्यम से सेवाकर समाज में मानवता का कार्य रहे हैं। यह हम सबके लिये गौरव की बात है कि हम लायंस क्लब के सदस्य हैं। लायंस क्लब में महिलाएं भी सेवा के माध्यम से कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। विशिष्ट अतिथि आभा शर्मा ने सात नये सदस्यों को लायनेस क्लब परिवार में शामिल किया।
समारोह में एकता मिड्डा, अनुराधा, पुष्पा, बलबीर ने ढोलक की थाप पर लोहड़ी पर्व से जुड़ी लोहड़ी गीत प्रस्तुत कर समारोह को रोचकता प्रदान की। समारोह का संचालन अनु लांबा ने किया। समारोह में योगेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्री, आशुतोष गोयल डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन, दिनेश शर्मा-सचिव लायंस क्लब देहरादून, एस अग्रवाल, पीयूष निगम, मनीषा आले आदि उपस्थित थे। आभार ज्ञापन सचिव लायनेस अंजना माहेश्वरी ने किया
कोरोना के प्रति भी जागरूक रहना जरूरी
समारोह में किसी भी सदस्य ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ था। जिनके मास्क लगे थे, वे भी नाक व मुंह से नीचे लटके थे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया गया। ऐसे लोगों के लिए लोकसाक्ष्य की ओर से अपील की जाती है कि आपका और समाज का जीवन महत्वपूर्ण है। ऐसे में न अपने और न ही समाज के जीवन से खिलवाड़ करें। जब तक कोरोना जड़ से समाप्त नहीं हो जाता, तब तक कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूर करें। ये आपके साथ ही समाज पर उपकार होगा। इस वक्त यही सच्ची समाज सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *