ग्राफिक एरा में नए सत्र का आगाज, विश्वविद्यालय में कदम रखते ही खिल उठे छात्रों के चेहरे, 16 अक्टूबर से आफलाइन मोड में चलेंगी सभी कक्षाएं
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज नए शैक्षिणिक सत्र का आगाज हो गया। कोरोना और लॉकडाउन से उपजे दर्द और ऑनलाइन कक्षाओं के बाद आज विश्वविद्यालय में कदम रखते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज नए शैक्षिणिक सत्र का आगाज हो गया। कोरोना और लॉकडाउन से उपजे दर्द और ऑनलाइन कक्षाओं के बाद आज विश्वविद्यालय में कदम रखते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। ज्यादातर बच्चों के लिए ये जिंदगी की एक नई सुबह जैसा अहसास है।ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज नए सत्र की ऑफलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो गई। ज्यादातर छात्र-छात्राएं समय से पहले ही यूनिवर्सिटी पहुंच गए। इसके बाद कक्षाएं शुरू होने से पहले का वक्त जान पहचान करने में गुजरा। पहले दिन छात्र-छात्राओं को प्रयोगशालाओं और लायब्रेरी के बारे में जानकारी देने के बाद पढ़ायी शुरू कर दी गई।
कक्षाओं के बाद छात्र-छात्राएं परिसर में मनोरम स्थलों पर सैल्फी लेते और कैंटीन में जायकों का सफर तय करते नजर आये। कुछ छात्र-छात्राएं ऑडीटोरियम में नृत्य का अभ्यास करते भी दिखाई दिए।
लखनऊ से कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग में बीटेक करने आई वीप गार्गी भी पहली बार यूनिवर्सिटी आने वाले हजारों छात्र-छात्राओं में शामिल है। गार्गी ने कहा कि घर में बंद रहकर बहुत समय गुजारने के बाद अब बहुत अच्छा लग रहा है। एक्साइटमेंट जिंदगी संवारने को लेकर भी है और कोरोना का खतरा कम होने की वजह से भी है। अब बहुत सारे बच्चों से मुलाकात का मौका मिला है, दिल खुशी से झूमने लगा है।
बीटेक के ही शान मनचंदा ने अब ऑनलाइन कक्षाओं से छुटकारा मिलने और शिक्षक से आमने सामने पढ़ने का मौका मिला है। इस दिन के लिए तरस गए थे। टीचर से इन्टरेक्ट करने का ऐसा मौका ऑनलाइन क्लास में नहीं मिलता और उसमें कई तकनीकी समस्याएं भी रहती हैं। काशीपुर से आये बीटेक के छात्र सचिन रावत ने कहा कि दो साल घर में रहने के बाद खुला खुला माहौल बहुत अच्छा लग रहा है।
कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजनेशन और मास्क के साथ थर्मल स्कैनिंग के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया गया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 16 अक्टूबर तक नए सत्र की ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। इसके बाद सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलेंगी।





