देश में कम हुए कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के बढ़ रहे केस, नियमों में संशोधन
भारत में एक बार फिर से कोरोना के नए केस में कमी दर्ज की गई। वहीं, ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में टेस्टिंग कम होने से नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। सोमवार 17 जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 258089 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 385 मौतें भी दर्ज की गई हैं। देश में कल कोरोना के 271202 मामले सामने आए थे। साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर के 8209 हो गई है।हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में सक्रिय मामले बढकर के 1656341 हो गए। रिकवरी रेट 94.27 फीसद है। बीते 24 घंटे के दौरान 151740 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 35237461 तक पहुंच गई है। देश में अब तक 157.20 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अब तक कुल 70.37 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 1313444 जांच पिछले 24 घंटे में की गई है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार 16 जनवरी को कोरोना वायरस के 271202 केस और 314 मौत, शनिवार 15 जनवरी को कोरोना के 268833 नए मामले और 402 लोगों की मौत, शुक्रवार 14 को कोरोना के 264202 नए मामले और 315 मरीजों की मौत, गुरुवार 13 जनवरी को 247417 नए कोरोना केस और 380 मरीजों की मौत, बुधवार 12 जनवरी को कोरोना के 194720 नए मामले और 442 लोगों मौत, मंगलवार 11 जनवरी को 168063 नए कोविड केस और 277 लोगों की मौत, सोमवार 10 जनवरी को कोरोना के 179723 नए केस और 146 की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में नहीं हुई किसी की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कुछ गिरावट दर्ज की गई। कारण ये भी है कि पिछले दिन की तुलना में पांच हजार के करीब टेस्टिंग कम हुई। रविवार को 25624 सैंपल टेस्ट किए गए। एक दिन पहले 30401 सैंपल टेस्ट किए गए थे। ऐसे में नए संक्रमितों की संख्या कम होना स्वाभाविक है। वहीं, राहत की बात ये है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। रविवार 16 जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2682 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार 15 जनवरी को 3848 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 636 केंद्रों में 20304 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.16 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7440 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 369954 हो गई है। इनमें से 337865 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 328 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 17223 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7440 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.01 फीसद है। रिकवरी रेट 91.33 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के 85 नए केस, 22 तक स्कूल बंद, रैलियों में भी प्रतिबंध
उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में ओमिक्रॉन के 85 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। बड़ी संख्या में नए केस सामने आने की जानकारी डीजी स्वास्थ्य डॉ तृप्ति बहुगुणा की तरफ से दी गई है। कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कोरोना के नियमों में फिर से संशोधन किया है। इसके तहत उत्तराखंड में कोरोना के नियमों के तहत प्रतिबंधों की अवधि को और बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब 22 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलेंगी। वहीं, राजनीतिक दलों की रैली, धरना प्रदर्शन पर भी 22 जनवरी तक रोक रहेगी। विवाह समारोह में अभी भी 50 फीसद क्षमता के हिसाब से लोग उपस्थित रहेंगे। खेल प्रशिक्षण में भी 50 फीसद क्षमता का नियम लागू है। वहीं, जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थिएटर आदि में भी यही नियम लागू है। स्वीमिंग पुल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कोविड गाइडलाइन देखने को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Covid SOP 16-01-2022
उत्तराखंड सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि 12वीं तक के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। देश के दूसरे कई राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यही वजह है कि सरकार ने नए दिशा-निर्देश (Corona Guideline) जारी किए हैं।




