अखिल गढ़वाल सभा की नई कार्यकारिणी ने सीएम धामी से की मुलाकात, भेंट की त्रिभाषीय डिक्शनरी
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2025/01/garhwal.png)
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास में अखिल गढ़वाल सभा देहरादून की नई कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करके हुए उनको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें त्रिभाषीय डिक्शनरी भेंट की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अखिल गढ़वाल की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने में अखिल गढ़वाल सभा सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सभा साहित्य, बोली, भाषा और स्थानीय परंपरा के संरक्षण में लगातार कार्य कर रही है तथा कौथिग (मेले) के आयोजन के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को मंच देने का भी कार्य कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अखिल गढ़वाल सभा को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा ने मुख्यमंत्री को गढ़वाली- हिंदी- अंग्रेजी डिक्शनरी बृहत त्रिभाषीय शब्दकोश भेंट की। इस दौरान अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी सहित सभा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।