भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 1.45 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, उत्तराखंड में 42 स्थानों पर लॉकडाउन, देहरादून में नाइट कर्फ्यू

भारत में हर दिन कोरोना के नए मामलों में नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। इसके बावजूद पिछली गलतियों को सुधारने की बजाय उनका दोहराव हो रहा है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तो छोटे बच्चों के बीच पहुंचकर जन्मदिन मनाते हैं तो कहीं, नेताओं की भीड़ में नियमों का पालन हवा हो रहे हैं। ऐसे में पूरे देश भर में कोरोना कोरोना संक्रमण के बढ़ने की रफ्तार देश की चिंता को बढ़ा दिया है। जगह जगह नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं। देहरादून नगर निगम क्षेत्र में भी रात से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा, देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, हरिद्वार में पहली कक्षा से 12वीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं।
शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक को कोविड के रिकॉर्ड 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं। यह भारत में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में 24 घंटों के अंदर 794 मरीजों की मौत हुई है। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। अगर सिर्फ पिछले 5 दिनों की बात करें तो आज के मामले मिलाने के बाद सिर्फ पिछले पांच दिनों में 6 लाख 16 हजार 859 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3335 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में नहीं थम रहा प्रकोप, पांच की मौत
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कंटेनमेंट जोन की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। अब प्रदेश में 42 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। यहां रहने वालों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं है। इन क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति है। वहीं, शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 748 नए संक्रमित मिले। पांच लोगों की मौत हुई और 327 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5384 हैं।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 106246 हो गई है। इनमें से 97327 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1749 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। आज सर्वाधिक देहरादून में 335 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 229 पॉजिटिव पाए गए।
42 स्थानों पर लगा लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब कंटेनमेंन जोन की संख्या 42 हो गई है। इनमें देहरादून में 25, हरिद्वार में छह, नैनीताल में दस, टिहरी में एक कंटेनमेंट जोन है। इन स्थानों पर लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु के लिए परिवार का एक सदस्य ही मोबाइल वेन तक जा सकता है। यहां पूरी तरह लॉकडाउन वाली स्थिति है।





