उत्तराखंड में कोरोना के नए केस में फिर उछाल, साउथ अफ्रीका से लौटा युवक, कम सैंपलिंग कहीं जानबूझकर तो नहीं
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया है। राहत की बात ये है कि लगातार छठे दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग जिले के साथ ही अब टिहरी जिला भी कोरोनामुक्त हो गया है। वहीं, देहरादून में दो इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। रविवार को सर्वाधिक पौड़ी जिले में 19 संक्रमित मिले। रविवार 28 नवंबर की शाम को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार 27 नवंबर को 14 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 576 केंद्रों में 28357 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। कोरोना सैंपलिंग भी मामूली हो रही है। रविवार को मात्र 3407 सैंपल लिए गए। ऐसे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम आने स्वाभाविक हैं। पहले सामान्य तौर पर एक दिन में 25 हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाती थी। ऐसे में सवाल उठता है कि कम सैंपलिंग कहीं जानबूझकर तो नहीं की जा रही हैं। ताकी चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाई जा सके।उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.11.28 Health Bulletin
अब तक कुल 7407 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344219 हो गई है। इनमें से 330476 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 150 से बढ़कर 176 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7407 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में साउथ अफ्रीका से युवक के लौटने से हड़कंप
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। अफ्रीकी देशों से लौटने वाले देशों से आइसोलेट कर उनकी करने के निर्देश हैं। अफ्रीका के कांगों प्रांत से लौटे उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर निवासी युवक को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। उसकी ट्रूनेट और एंटीजन जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब आरटीपीसीआर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिवार के लोगों के साथ उसके संपर्क में आए लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है। फिलहाल उसे आइसोलेट रखा गया है।





