जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद, रक्तदान का किया आह्वान
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर आज दून योगपीठ देहरादून में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर समाज सेवा का संकल्प लिया गया। साथ ही समय-समय पर रक्तदान करते रहने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उन्होंने नेताजी के संकल्पों से प्रेरणा लेने को कहा। इनमें नेशन फस्ट यानी राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राष्ट्र, राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव सदा बना रहे। सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, स्कूलों और संपत्तियों को राष्ट्र की संपत्ति मानते हुए उनके प्रति गौरव का भाव हों। उनके उत्थान के लिए प्रयास हों और उनकी गुणवत्ता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बनाई जाए और जन जन उनका प्रयोग कर गौरवान्वित हो।
उन्होंने लोगों से रक्तदान का आह्वान करते हुए 3 माह में एक बार जरूर रक्तदान करके लाखों लोगों को जीवन दान का अनुरोध किया। साथ ही साथ ही किसी भी मनुष्य, पशु पक्षी और पेड़ पौधों का रक्तपात ना करने का आग्रह किया। इस अवसर पर योगाचार्य सुनील लोहनी, योगाचार्य नीरज डोभाल, योगाचार्य रमेश शर्मा, योग साधक अभिरुचि राणा, हर्षा वेदी, चन्द्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।