ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद, सांसदों की भूमिका निभाते दिखे युवा

ग्राफिक एरा की पहली नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। राष्ट्रवाद के नाम से आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेंट में सांसदों की भूमिका में किरदारों को बखूबी पेश किया गया। यह प्रतियोगिता आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेशनल यूथ पार्लियामेंट का उद्धघाटन कुलपति डा. संजय जसोला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है। यह उनके बौद्धिक कौशल का विकास करता है। प्रतियोगिता का एजेंडा लोकसभा और ऑफ इंडिया नेशनल पालिटिकल पार्टी मीट रखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्र-छात्राओं ने यूनिफार्म सिविल कोड और इंडिया वर्सेज भारत विषय पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया। छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आये। कल प्रतियोगिता का फाइनल होगा। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ लॉ ने किया। कार्यक्रम में एचओडी अंकित पुरोहित, डा. अनुपमा ठाकुर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।