ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद 2.0, शिक्षित युवा राजनीति को बनाएं करियर

ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद 2.0 के नाम से आयोजित यूथ पार्लियामेंट में साक्षी शर्मा ने बाजी मारी। उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने शिक्षित युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रवाद 2.0 नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट एंड मॉडल युनाईटेड नेशन्स के समापन सत्र को प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा संसद जैसे कार्यक्रम लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं और देश की संसद व्यवस्था के संबंध में युवाओं को जागरूक करते हैं। इन कार्यक्रमों में भाग लेने से लोकतंत्र की समझ व तर्क वितर्क करने की क्षमता बढ़ती है। साथ ही अपनी बात कैसे रखें, इसका भी ज्ञान होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के आह्वान का उल्लेख करते हुए अग्रवाल ने कहा कि राजनीति को बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने युवाओं से राजनीति को भी अपने कैरियर विकल्प में रखने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आर्यन देव उनियाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि उसी काम को करें, जिसमें आपको खुशी मिलती हो। कार्य कोई भी हो लेकिन दृढ और संकल्प का होना जरूरी है। स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक गोयल ने राष्ट्रवाद 2.0 पर प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रवाद 2.0 में विभिन्न विश्व विद्यालय के छात्र छत्रों ने इसमे भाग लिया। इसमें विभिन्न श्रेणियों में-छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ सांसद में पहला स्थान साक्षी शर्मा, दूसरे स्थान पर निशा शर्मा व तीसरा स्थान दिव्यांशु पूरी ने हासिल किया। ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट में पहला स्थान प्रणव सिंह, दूसरा स्थान शुभम कुमार, तीसरा स्थान अधिवेश प्रसाद ने हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑल इंडिया स्टेकहोल्डर्स मीट में पहला स्थान आयुष रंजन, दूसरा स्थान गुरलीन कौर ,तीसरा स्थान, आकाश राज ने हासिल किया। यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में लक्षित टंडन ने पहला, अंजलि राणा ने दूसरा, विधि गौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरनेशनल प्रेस में बेस्ट मीडिया डेलीगेट में पहला स्थान शामू ने हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की यूथ पार्लियामेंट सोसायटी ने स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ कामर्स, मैनेजमेंट और कम्प्यूटिंग के सहयोग से किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा के निदेशक अवस्थापना डॉ. सुभाष गुप्ता, डा. मान्या गुप्ता, हर्षित सिंह जादौन, दिव्यांश वशिष्ठ, स्तुति भंडारी, हिमांशी भाटिया, राकेश तिवारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मलकानी, हिमांशु बिष्ट और जानवी कुकरेती ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।