Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 22, 2024

नासा के हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर दिखाए करतब, जुपिटर पर नजर आए सिद्धू मूसेवाला, जानिए तस्वीरों में सच

1 min read

ब्रह्मांड के सच के आप जितने करीब पहुंचोगे, उतना ही रहस्य बढ़ता जाएगा। हालांकि, वैज्ञानिक इसकी गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुटे रहते हैं। मंगल ग्रह की बात करें तो वहां वैज्ञानिक जीवन की संभावनाएं तलाश रहे हैं। वहीं जुपिटर की एक तस्वीर जो नासा ने जारी की, उसमें पूर्व पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में नासा ने कुछ भी अधिकारिक बयान नहीं दिया है। यहां हम इन सब मुद्दों को लेकर विस्तार से उन जानकारी को आपको देंगे। जो सबसे लेटेस्ट हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

Ingenuity हेलिकॉप्टर ने भरी 50वीं उड़ान
नासा के Ingenuity हेलिकॉप्टर ने हाल ही में मंगल ग्रह पर अपनी 50वीं उड़ान पूरी की है। 13 अप्रैल को इस छोटे हेलीकॉप्टर ने 145.7 सेकंड में 1,057.09 फीट (322.2 मीटर) की दूरी तय की। यानि मंगल ग्रह पर अपने करतब दिखाए। इतना ही नहीं, इसने लगभग 60 फीट की ऊंचाई का नया रिकॉर्ड भी हासिल किया। वाशिंगटन में नासा मुख्यालय में प्लैनेटरी साइंस डिवीजन के डायरेक्टर लोरी ग्लेज़ ने कहा कि जिस तरह 1903 में किट्टी हॉक में उस महत्वपूर्ण दिन के बाद राइट भाइयों ने अपने प्रयोगों को जारी रखा, उसी तरह इनजेनिटी टीम ने दूसरी दुनिया में पहले विमान के उड़ान संचालन का पीछा करना और सीखना जारी रखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

उड़ान के फुटेज किए जारी
NASA ने Ingenuity की 47वीं उड़ान के फुटेज भी साझा किए। वीडियो को 9 मार्च, 2023 को नासा के पर्सिवरेंस रोवर पर सवार मास्टकैम-जेड इमेजर द्वारा कैप्चर किया गया था। जिस समय वीडियो लिया गया था। उस समय हेलीकॉप्टर, रोवर से लगभग 394 फीट (120 मीटर) दूर था। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह छोटा सा हेलिकॉप्‍टर मंगल के पठारी इलाके में इधर- उधर उड़ान भर रहा है। एजेंसी ने बताया कि इस वीडियो में हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ाये गए धूल को दिखाता है उसके साथ ही इनजेनिटी (Ingenuity) के उड़ने को दिखाता है। उसके बाद यह दक्षिण-पश्चिम में अपनी 1,444-फुट (440-मीटर) की उड़ान भरी। उन्होंने आगे बताया कि रोटरक्राफ्ट कैमरे के बाहर – एयरफ़ील्ड ‘आईओटा’ पर उतरा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

2021 में भरी थी पहली उड़ान
हर बार इनजेनिटी जब हवा में उड़ान भरता है तो वह एक नया रिकॉर्ड बना लेता है। यह हेलीकॉप्टर फरवरी 2021 में लाल ग्रह पर पहुंचा था। यह नासा के मार्स पर्सीवरेंस रोवर के साथ जुड़ा हुआ था। 19 अप्रैल 2021 को इसने अपनी पहली उड़ान भरी थी। जल्द ही इसे उड़ते हुए दो वर्ष हो जाएंगे। नासा के मुताबिक अधिक चुनौतीपूर्ण इलाकों का सामना करने के अलावा इनजेनिटी आने वाले दिनों में और भी ज्यादा उड़ान भरेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मंगल पर जीवन के अवशेष खोज रहा नासा
नासा मंगल ग्रह पर जीवन के अवशेषों की खोज कर रहा है। नासा के पर्सीवरेंस रोवर ने चट्टानी ग्रह का सैंपल लिया है। उसने इन सैंपल को एक ट्यूब में बंद कर दिया है। नासा इन सैंपल को धरती पर वापस लाने की प्लानिंग में है। पर्सीवरेंस रोवर ने सैंपल ट्यूब के बैकअप भी बनाए हैं, जिसे उसने हाल के दिनों में ग्रह की सतह पर गिराए हैं। अगर भविष्य में रोवर से सैंपल निकलाने में कोई दिक्कत होती है तो जमीन पर पड़े ट्यूब को इनजेनिटी जैसा एक हेलीकॉप्टर रोबोट इकट्ठा करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जुपिटर की फोटो में सिद्धू मूसेवाला
हाल ही में नासा ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से सोलर सिस्टम के सबसे बड़े प्लैनेट – जुपिटर की फोटो शेयर की थी। दरअसल, नासा ने 50वीं बार जुपिटर के इतने करीब पहुंचने पर सेलिब्रेट करने के लिए जुपिटर की ये खास फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में एक आकृति ऐसी दिखाई दे रही है जो पूर्व पंजाबी लोकगायक सिद्धू मूसेवाला से हूबहू मिलती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूजर्स बोले- जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला
इस फोटो में लेट सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने जुपिटर में उनकी पोर्ट्रेट फोटो स्पॉट की है। जुपिटर की फोटो पर सिद्धू मूसेवाला की पोरट्रेट देखने के बाद सिंगर के फैंस इस पोस्ट पर लगातार प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा- मुझे सिद्धू दिख रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला! एक बिजनेसमैन ने भी पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- रेस्ट इन पीस ब्रदर! (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

नासा ने नहीं की फोटो की पुष्टि
हालांकि, नासा या किसी और एजेंसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि जुपिटर पर वाकई में सिद्धू मुसेवाला जैसा फिगर नजर आ रहा है। इस वजह से हो सकता है कि जुपिटर की फोटो पर सिद्दू मूसेवाला की फोटो दिखना महज इत्तेफाक हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASA (@nasa)

सिद्धू मूसेवाला के बारे में
सिद्धू मूसेवाला पंजाब के बेहतरीन गायक और मॉडल जो आज हमारे बीच नहीं है। 29 मई 2022 को उनकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की खबर मिलते ही हर कोई हैरान हो गया था। सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को मूसा गांव पंजाब में हुआ था। उनका परिवार सिख जाट है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “नासा के हेलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर दिखाए करतब, जुपिटर पर नजर आए सिद्धू मूसेवाला, जानिए तस्वीरों में सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *