नैनीताल एसएसपी ने आठ निरीक्षक और उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण, दो सीओ बदले
नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने चार निरीक्षक और चार उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। साथ ही दो सीओ के भी स्थानांतरण किए। उनकी इस कार्रवाई को जिले की पुलिस को चुस्त और दुरस्त बनाने का प्रयास माना जा रहा है। उन्होंने सभी पुलिस थाना और चौकी प्रभारियों को अपनी प्राथमिकता पहले ही गिना दी थी। इसमें नशे के खिलाफ अभियान, यातायात व्यवस्था, आमजन के साथ व्यवहार में नम्रता आदि हैं।
उन्होंने निरीक्षक मनोज रतूड़ी को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी की जिम्मेदारी दी। निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी को पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल एवं विवेचना सैल हल्द्वानी, महिला निरीक्षक ललीता पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानी एवं प्रभारी एएचटीसी, निरीक्षक प्रीतम सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, विवेचना जांच प्रकोष्ठ, सम्मन सैल की जिम्मेदारी सौंपी है।
इनके अलावा उप निरीक्षकों में विमल कुमार मिश्रा को एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम, उप निरीक्षक रमेश सिंह बोहरा को पुलिस लाइन से एसएसआई भवाली, उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को पुलिस लाइन से एसओजी, उप निरीक्षक भगवान सिंह महर को थानाध्यक्ष काठगोदाम से चौकी प्रभारी पीरूमदारा के पद पर स्थानांतरित किया है।
दो पुलिस उपाधीक्षकों को भी बदला
1- बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी लालकुआं से क्षेत्राधिकारी रामनगर।
2- नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।