तैनाती के दो दिन बाद ही शासन ने कर दी मृत्युंजय मिश्रा की वापसी, विपक्ष भी हो रहा था हमलावर
घोटाले के आरोप में कई महीने तक जेल में रहे डॉ. मृत्युंजय कुमार मिश्रा की नई तैनाती को लेकर विपक्ष ने हो हल्ला मचाया तो शासन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। दो ही दिन बाद उनसे आयुर्वेद निदेशालय की कुर्सी वापस ले ली गई। खबर ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने उनकी हाल ही में की गई तैनाती के आदेश रद्द कर दिए हैं। उन्हें वापस सचिव आयुष कार्यालय में संबद्ध किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शासन ने 26 जून को मृत्युंजय कुमार मिश्रा को आयुर्वेद एवं यूनानी निदेशालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए थे। विवादित अफसर को ओएसडी बनाने पर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए थे। अब शासन ने उनकी तैनाती को रद्द कर वापस सचिव आयुष कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मृत्युंजय मिश्रा वर्तमान में सचिव आयुष कार्यालय में संबद्ध थे। 2018 में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। वह कई महीनों तक जेल में रहे। आरोप है कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कुलसचिव पद पर रहते हुए उन्होंने वित्तीय अनियमितता की। 28 दिसंबर 2021 को शासन ने मृत्युंजय कुमार को आयुर्वेद कुलसचिव पद पर बहाल करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन एक माह बाद जनवरी 2022 को उन्हें विश्वविद्यालय से हटा कर आयुष सचिव कार्यालय में संबद्ध किया गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।