विपक्षी गठबंधन इंडिया के सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे सदन, मणिपुर जाएगा विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल

मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहा है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। वहीं आज गुरुवार को संसद में विपक्ष के सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। विपक्षी सांसदों के मुताबिक मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। दरअसल कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दलों की मांग है कि मणिपुर हिंसा मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। विपक्षी दलों का कहना है कि प्रधानमंत्री मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर संसद में बयान दें और फिर उस बयान पर चर्चा कराई जाए। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इतने गंभीर विषय का राजनीतिकरण किया जा रहा है। ये भारत की अस्मिता का सवाल है। गोयल ने कहा कि काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीयूष गोयल ने संसद परिसर में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर कौवे के हमला करने की घटना का भी अपने भाषण में जिक्र किया और चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे तो आजकल काले कौवे भी इन पर आकर्षित हो रहे हैं। इनका कल भी काला है, आज भी काला है और भविष्य भी काला है। हम नकारात्मक सोच के लोग नहीं है। हमारा पूरा विश्वास है कि उनके जीवन में भी अंधेरा छंटेगा और इनकी जिंदगी में भी रौशनी आएगी। काला कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीयूष गोयल के भाषण के बाद एनडीए के तमाम सांसदों ने काला कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए। वहीं विपक्षी सांसदों ने भी जमकर नारेबाजी की। दोनों तरफ से नारेबाजी को देखते हुए इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ सभी सांसदों को चुप कराते नजर आए। इसके बाद हंगामे के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल जाएगा मणिपुर
मणिपुर में हो रही हिंसा को अब 3 महीने पूरे होने वाले हैं। हिंसा तीन मई से शुरू हुई थी। इसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। वहीं, इसको लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। साथ ही मणिपुर को लेकर जवाब मांग रहा है। यही नहीं बल्कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आया है। जहां विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर हिंसे को लेकर बयान मांग रहे हैं। वहीं खबर यह भी है कि विपक्ष गठबंधन इंडिया मणिपुर जाएगा। विपक्षी गठबंधन इंडिया का प्रतिनिधिमंडल एकजुट होकर मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर दौरा करेगा। बताया जा रहा है कि ये दौरा शनिवार 29 मई को होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।