एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात, खुद संभाला मोर्चा

शिवराज सिंह चौहान ने बस चालक से की बात
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना। साथ ही बस चालक से भी हादसे के बारे में बात की। बस हादसे के बारे में चालक ने उन्हें बताया कि बस का स्टेरिंग फेल होने के कारण बस को पहाड़ की ओर टकराने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया, जिससे बस खाई में गिर गई।
मृतकों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार की मदद
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5,00,000 और घायलों को 50,000 और स्वास्थ्य उपचार की मदद की जाएगी। मृतकों के शवों को वायु सेना के प्लेन से दोपहर 2:00 बजे जौलीग्रांट से खजुराहो एयरपोर्ट पर ले जाया जाएगा। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ से बात हुई है। एयरपोर्ट से वाहनों के जरिए शवों को पन्ना जनपद में पहुंचाया जाएगा।
देर रात आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ की बैठक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात ही उत्तराखंड शासन के आपदा कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मध्य प्रदेश के मंत्री मंत्री विजेंद्र सिंह, डीजीपी, एसीएस होम सभी मौजूद रहे। इस दौरान घटनास्थल से पूरी जानकारी ली गई। डीएम, एसपी, डीआईजी उत्तराखंड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रहीं।
पढ़ेंः उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 26 की मौत
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।