कोरोना नियमों का पालन न करने पर प्रदेश में सर्वाधिक चालान देहरादून से, अब तक वसूले पौने तीन करोड़ से अधिक
कोरोनाकाल में लॉकडाउन से लेकर अब तक नियमों का पालन न करने पर चालान के मामलों में देहरादून जिले का उत्तराखंड में नंबर पहला है। इस जनपद में अब तक सोशल डिस्टेंसिग व बिना मास्क के चालानो की संख्या 172418 है। इन चालानों से अब तक कुल 28136900 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
दून पुलिस के मुताबिक 22 मार्च 2020 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। लॉकडाउन लागू होने के पश्चात से ही पुलिस उपमानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने इस महामारी से आम जनता के बचाव के साथ –साथ पुलिस फोर्स को भी इस महामारी से बचाने के लिए सबसे अधिक सतर्कता बरतने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त महामारी को फैलने से रोकने के लिए आम-जनता को जागरुक करने के साथ –साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कोरोना महामारी के जागरूकता सम्बन्धित फ्लैक्स बोर्ड लगाये गए। एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिए गोले बनाये गये। साथ ही समय-समय पर जागरूकता रैली भी निकाली गयी है।
इसके अतिरिक्त जागरूकता के बावजूद यदि किसी व्यक्ति की ओर से नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके विरूद्ध अभियोग भी पंजीकृत किया गया। दून पुलिस ने सबसे अधिक बिना मास्क वाले क्तियों का चालान करने के साथ-साथ सबसे अधिक मास्क, सैनेटाइजर, ग्लब्सों का भी वितरण किया गया। लॉकडाउन के समय पुलिस की सहायता करने वाले करीब 800 व्यक्तियों को देहरादून पुलिस ने करोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित भी किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।