हिमालयन हॉस्पिटल में योग थैरेपी स्वास्थ्य शिविर का 150 से ज्यादा रोगियों ने उठाया लाभ
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में छह दिवसीय योग थैरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले रोगियों के लिए पंजीकरण व स्वास्थ्य परामर्श पूरी तरह निशुल्क है। अब तक करीब 150 से ज्यादा रोगी शिविर का लाभ ले चुके हैं। कल शनिवार दो जून को निशुल्क शिविर का आखिरी दिन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस) के प्रिसिंपल डॉ.अजय दूबे ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इसी कड़ी में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट की योगा ओपीडी में 29 मई से छह (06) दिवसीय विशेष योग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 8:30 से शाम 4:30 बजे तक रहेगा। विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से संबंधित करीब 150 से ज्यादा रोगी शिविर में परामर्श के लिए पहुंचे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ.अजय दूबे ने बताया कि योगा ओपीडी में आए रोगियों को जरुरत के मुताबिक हिमालयन हॉस्पिटल के कंबाइंड थैरेपी सेंटर में भी स्वास्थ्य उपचार दिया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए 01352471137, 8871138001 पर संपर्क कर सकते हैं। शिविर का तीन जून कोआखिर दिन है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस रोग से पीड़ित हैं तो उठाएं लाभ
सर्वाइकल, फ्रोजन शोल्डर, गर्दन दर्द, कंधे व घुटने में दर्द, कमर में दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, टखना (एंकल) के जोड़ों में दर्द व अन्य जोड़ों से संबंधित समस्या।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।