उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ चमत्कार, सुबह से शाम तक मुर्गी ने दिए 31 अंडे, अब सोशल मीडिया में हुई वायरल
अल्मोड़ा तहसील के बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी का टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते हैं। गिरीश चंद्र बुधानी ने यह मुर्गी पाली हुई है। मूंगफली और लहसुन की शौकीन मुर्गी ने अलग ही कारनामा कर दिया है। 25 दिसंबर यानी बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे जब गिरीश अपने घर पहुंचे तो उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। सुबह आठ बजे से अंडे देने का दौर शुरू हुआ और पूरा दिन रुक-रुककर यह प्रक्रिया चलती रही। रात करीब 10 बजे तक मुर्गी ने 31 अंडे दिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैल गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उनका दावा है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। गिरीश का कहना है कि मुर्गी अभी तक 10 दिन में 52 अंडे दे चुकी है। वीडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम भी मुर्गी को देखने पहुंची है। बासोट निवासी गिरीश चंद्र बुधानी कहते हैं कि बच्चों के कहने पर उन्होंने दो मुर्गियां पाली। वैसे तो मुर्गियां एक या दो ही अंडे देती थी, लेकिन रविवार को उसने एक के बाद एक 31 अंडे दिए। गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि 12 घंटे में मुर्गी ने 31 अंडे दिए और वह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों में मुर्गी ने 52 अंडे दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जमकर खाती है लहसुन और मूंगफली
गिरीश ने बताया कि मुर्गी सामान्य तौर पर ही खाना खा रही है। उन्होंने बताया कि लहसुन और मूंगफली मुर्गी को काफी पसंद है। उसे करीब हर दिन 200 ग्राम मूंगफली खिलाई जाती है। इस बीच वायरल वीडियो को देखकर पशुपालन विभाग भी हैरान हो गया और गिरीश के घर जा पहुंचा। पशुपालन विभाग के अधिकारी भी गिरीश से मिले और उनसे हकीकत जानी। साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारी ने गिरीश से कहा कि वे मुर्गी के लिए कुछ कैल्शियम की खुराक देते रहें, ताकि वह ऐसे ही अंडे देती रहेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।