देहरादून में पेड़ से टकराया दूध सप्लाई करने वाला ट्रक, चालक घायल, क्लीनर की मौत
देहरादून में तड़के करीब साढ़े चार बजे सड़क हादसे में दूध सप्लाई करने वाले ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसा चकराता रोड पर आइएमए के पास हुआ।

कैंट पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना सुबह करीब 4:35 बजे मिली। इस ट्रक के जरिये दूध व ब्रैड की सप्लाई की जाती है। पेड़ से टकराने के बाद ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। इससे परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे 108 सेवा की मदद से दून अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक वाहन चालक हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम लोटबद्दी थाना लोटबद्धि जिला लुधियाना पंजाब को मामूली चोट आई है। वाहन को क्रेन के जरिये सड़क से हटाया गया है। क्लीनर की पहचान राजकुमार (58 वर्ष) पुत्र बालमुकंद निवासी खन्ना मोहल्ला निकट रविदास मंदिर सिटी लुधियाना पंजाब के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।