प्रयोगशाला सहायकों एवं भंडार कर्मचारी की मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव के साथ राज्य कर्मचारियों की बैठक, मिला ये आश्वासन

उत्तराखंड में प्रयोगशाला सहायक संघ एवं भंडार कर्मचारी संघ की मांगों के निराकरण के लिए अपर मुख्य सचिव वित्त आनन्दवर्धन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को बिंदुवार उठाया गया। इस पर शासन की ओर से समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक की जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड के प्रान्तीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रयोगशाला सहायकों एवं भंडार कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के या तो अधिक सोपान नहीं हैं, अथवा कहीं हैं भी तो उनमें पदोन्नति नहीं के बराबर हो रही है। भण्डार कर्मचारी कई विभागों में पूर्व में मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के अन्तर्गत ही आते थे, किन्तु मिनिस्ट्रीयल संवर्ग में स्टाफिंग पैटर्न लागू होने के उपरांत भण्डार कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण इनका कोई सुधलेवा नहीं रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कारण से कई विभागों में भण्डार कर्मचारियों के पदोन्नति के पद होने के उपरांत भी उनकी पदोन्नति नहीं हो पा रही हैं, जबकि विभिन्न विभागों के भण्डार कार्मिकों के लिए राज्य में अलग अलग वेतनमान निर्धारित हैं। उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से मांग की कि पूरे प्रदेश के कार्मिकों के लिए एक समान नियमावली बनाने एवं उक्त कार्मिकों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरह तीन पदोन्नति के पद दिए जाएं। या फिर वाहन चालकों की भांति स्टाफिंग पैटर्न का लाभ दिया जाए। इसी प्रकार प्रयोगशाला सहायकों की भी पदोन्नति न होने के कारण उन्हें भी इसी प्रकार का लाभ दिए जाने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने बताया गया कि बैठक सकारात्मक रही। बैठक में भण्डार कार्मिकों के विभिन्न विभागों को नहीं बुलाया जा सका। अतः शासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही विभिन्न विभागों के भण्डार कार्मिकों के प्रशासनिक विभाग यथा सिंचाई विभाग, पीडब्लयूडी, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर कर्मचारियों को हित में यथाशीघ्र कोई निर्णय लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन के अलावा सचिव वित्त दिलीप जावलकर, सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल, अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद के अलावा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ भण्डार कर्मचारी संघ के लक्ष्मण सिंह रावत, एमपी उनियाल, प्रयोगशाला सहायक संघ के गजेन्द्र सिंह आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।