इस महीने में मनाए जाएंगे कई बड़े त्योहार, बता रहे हैं डॉक्टर आचार्य सुशांत राज
दिसंबर के महीने में कई बड़े और महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे। इस महीने उत्पन्ना एकादशी, क्रिसमस, सूर्य ग्रहण, मोक्षदा एकादशी आदि व्रत त्योहार मनाए जाएंगे। आप भी कलेंडर में निशान लगा लें। ताकि किस दिन किस त्योहार को मनाना है, ये पहले से याद रहे। इन त्योहारों के बारे में आपको बता रहे हैं डॉ. आचार्य सुशांत राज।
10 दिसंबर उत्पन्ना एकादशी
- हिन्दू पंचांग के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है।
12 दिसंबर, प्रदोष व्रत - 12 दिसंबर को को कृष्ण प्रदोष व्रत रखा जाएगा। प्रदोष व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रखा जाता है। यह व्रत प्रति माह में दो बार (कृष्ण और शुक्ल पक्ष में) त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है।
13 दिसंबर, मासिक शिवरात्रि - हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। ये दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है।
14 दिसंबर, मार्गशीर्ष अमावस्या - इस तिथि को अगहन और पितृ अमावस्या भी कहते हैं। इसलिए इस दिन पितरों को याद किया जाता है। खास बात ये है कि इस दिन सूर्य ग्रहण भी लग रहा है।
15 दिसंबर, धनु संक्रांति - सूर्य देव 15 दिसंबर मंगलवार के दिन धनु राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में ये 14 जनवरी 2021 तक स्थित रहेंगे। सूर्य के गोचर को संक्रांति कहा जाता है।
25 दिसबंर, मोक्षदा एकादशी - मोक्षदा एकादशी का तात्पर्य है मोह का नाश करने वाली। इसलिए इसे मोक्षदा एकादशी कहा गया है। इसी दिन क्रिसमस और वैकुणड एकादशी भी मनाई जाएगी।
30 दिसंबर, मार्गशीर्ष पूर्णिमा - इस दिन स्नान, दान और तप का विशेष महत्व बताया गया है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन हरिद्वार, बनारस, मथुरा और प्रयागराज आदि जगहों पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान और तप आदि करते हैं।
आचार्य का परिचय
नाम डॉ. आचार्य सुशांत राज
इंद्रेश्वर शिव मंदिर व नवग्रह शनि मंदिर
डांडी गढ़ी कैंट, निकट पोस्ट आफिस, देहरादून, उत्तराखंड।
मो. 9412950046
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।