उत्तराखंड में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रेवलर खाई में लुढ़कर अलकनंदा नदी में गिरा, 14 की मौत, 12 घायल
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। एक टेंपो ट्रेवलर करीब 250 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने के बाद वाहन अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए। पांच घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। सीएम धामी खुद एम्स पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने गम्भीर रूप से घायलों को 40-40 हजार तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसा रुद्रप्रयाग जिले के समीप रैंतोली में हुआ। बताया जा रहा है कि 10 लोगों ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया था। इसके अलावा दो की मौत जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और दो की मौत एम्स ऋषिकेश में मृत अवस्था में पहुंचे। पांच लोग एम्स में भर्ती हैं और बाकि रुद्रप्रयाग जिले के अस्पताल में हैं। हादसे का कारण वाहन चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार देर रात्रि को नई दिल्ली से अलग-अलग जगह के 23 युवाओं का दल टेंपो ट्रेवलर में चोपता, तुंगनाथ, चंद्रशिला ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था। शनिवार को ऋषकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे वाहन रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने आरसी पैरापिट तोड़कर सीधे गहरी खाई में लुढ़कर अलकनंदा नदी में जा गिरा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौके पर 10 लोग मृत मिले। अन्य 16 घायलों को लगभग दो घन्टे में गहरी खाई से सड़क में लाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों में सात को गंभीर हालत के चलते केदारनाथ यात्रा में संचालित हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषकेश रेफर किया गया। जहां पहुंचने से पहले ही दो की मौत हो गई। दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में भर्ती घायलों में भी दो की मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।