उत्तराखंड में बड़ा हादसा, भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरी, चार की मौत, कई घायल
उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में 27 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य कर शुरू कर दिया गया है। सभी घायलों को खाई से निकाला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पिछले माह भी कुमाऊं के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। अब फिर कुमाऊं क्षेत्र में दूसरा हादसा हो गया। रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7.30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करती हैं। चालक रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी को गंभीर चोट आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घायलों को भीमताल अस्पताल से बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाए जाने की तैयारी की गई है। घायलों को लेने के लिए हल्द्वानी से भीमताल के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस रवाना की गई थी। वहीं काठगोदाम से रूट बदल दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।