महानगर कांग्रेस ने बुजुर्गों को कराई धार्मिक यात्रा, अध्यक्ष डॉ. गोगी ने दिखाई झंडी
देहरादून में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ अभियान के तहत देहरा कैंट विधानसभा क्षेत्र से बुजुर्गों को एक बस से सहारनपुर के प्रसिद्द तीर्थ माँ शाकुम्भरी देवी के लिए रवाना किया गया। यात्रा को रवाना करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से दुनिया मे सब कुछ प्राप्त होता है। बुजुर्ग समाज की शान और नींव हैं। उनको तीर्थ दर्शन कराना उच्च कोटि का धार्मिक कार्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यात्रा के संयोजक अभिषेक तिवारी ने कहा कि युवाओं और बच्चों के लिए बुजुर्ग स्वयं में तीर्थ हैं। उनकी तीर्थ यात्रा का प्रबंधन करना बड़े सौभाग्य की बात है। बुजुर्गों को यात्रा के लिए रवाना करने के अवसर पर मुख्य रूप से आदि मौजूद थे। इस मौके पर लक्की राणा, अजित शर्मा, संजय शर्मा, प्रेम सागर, नीलव बिष्ट, इंद्रा बिष्ट, विजेता, सुषमा तिवारी, पूनम, विनय कुमार, सुशीला, लीला देवी, नीलू देवी, अरविंद, नवीन, रेणु देवी, सोमराज आदि उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।