मसूरी रोड में मैगी प्वाइंट्स के ध्वस्तीकरण के विरोध में स्थानीय लोगों ने लगाया जाम, कांग्रेसियों ने भी दिया समर्थन
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी मसूरी-देहरादून मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट, ढाबे, कमरे और निर्माणाधीन होटलों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान प्रशासन की दो टीमों ने 30 स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली। इस दौरान सड़क किनारे बने सारे मैगी प्वाइंट्स भी ध्वस्त कर दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में एमडीडीए, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। इसके तहत प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए ढाबे, खोले और कमरों को ध्वस्त किए जा रहे हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में अवैध रूप से दो होटलों का भी निर्माण किया जा रहा था। इन्हें भी प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया। एसडीएम सदर ने बताया कि कुठालगेट से लेकर पानीवाला बैंड तक 73 स्थानों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पूर्व में चिह्नित किए गए थे। इनमें से कुछ का चालान किया गया था, जबकि अन्य को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस दिए गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज एमडीडीए और देहरादून प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाही की गई। सभी मैगी पॉइंट्स को एकाएक तोड़ने की कारवाही से स्थानीय जनता भड़क उठी। स्थानीय जनता और युवाओं के पक्ष में कांग्रेसी एकजुट दिखे। मौके पर कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी, अनिल नेगी इत्यादि ने क्षुब्ध जनता को ढांढस बंधाया और शांत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर गरिमा माहरा दसोनी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी स्वरोजगार की बात करते हैं, स्टार्टअप की बात करते हैं, परंतु वहीं दूसरी ओर धामी सरकार गरीब युवाओं के पेट पर लात मारने का काम कर रही है। दसोनी ने कहा कि क्या नियम कायदे कानून सब गरीब जनता के लिए ही हैं? पैसे वाले रसूखदार लोगों के बड़े-बड़े अटारी नुमा होटल मॉल और रेस्टोरेंट तोड़ने की हिम्मत तो धामी सरकार दिखा नहीं पा रही है। गरीब युवा जो बेरोजगारी के दंश से परेशान है, उन पर ही कार्रवाई की जाती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।