स्थानीय लोगों की मुहिम हुई कामयाब, सड़क के गड्ढे भरने का काम हुआ शुरू, लोगों ने बांटे लड्डू

मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का है। नेशनल हाईवे 74 पर भाजपा मुख्यालय के समीप बिगवाड़ा से दक्ष होते हुए तीन पानी सिडकुल तक की सड़क काफी समय से बदहाल है। इस सड़क की दुर्दशा पर लोकसाक्ष्य में भी समाचार प्रकाशित किया गया था। यहां के लोगों ने समय समय पर नेताओं और अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित भी किया। यही नहीं, सड़क 10 जुलाई को क्षेत्रवासियों ने हेलमेट पहनकर पैदल मार्च का निर्णय भी किया था। ईद का त्योहार होने के कारण पुलिस के अनुरोध पर ये आंदोलन स्थगित करना पड़ा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ें पूर्व का समाचारः उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर की ये सड़क दुर्दशा पर बहा रही आंसू, हेलमेट पहन लोगों का पैदल मार्च स्थगित
आज जैसे ही सड़क पर गड्ढे भरने का काम शुरू हुआ तो कॉलोनीवासियों ने आपस में लड्डू बांट कर प्रसन्नता जाहिर की। क्षेत्रवासियों के मुताबिक, वार्ड 16 के पार्षद प्रमोद शर्मा तथा रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह ने एक दिन पहले ही कॉलोनीवासियों के सामने ठेकेदार को बुला कर सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। इस सड़क पर किच्छा रोड से सिडकुल जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन होता है। इस सड़क में कई कई फिट के गड्डे हो गए हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोगों ने बताया कि मेयर ने जल्द से जल्द सड़क के चौड़ीकरण तथा निर्माण का आश्वासन भी दिया है। फिलहाल कार्य शुरू होने पर देव होम्स कॉलोनी निवासी सचिन शर्मा तथा मोरसिंह यादव ने वार्ड 16 के पार्षद तथा रुद्रपुर मेयर को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सतीश लोहनी, संयोग राज सिंह, हरसिमरत सिंह, सीबी घिडियाल, पुष्कर सिंह, सुशील कालरा, सरदार प्यारा सिंह आदि उपस्थित थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।