ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में नन्हें मुन्हों ने दिखाई प्रतिभा

देहरादून में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में नन्हें-मुन्हें बच्चों को सम्मानित किया गया। ग्राफिक एरा के प्रो. केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में आज यूकेजी सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिये ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का शुभारम्भ किंडरगार्टन के बच्चों ने गणेश वन्दना से की। इसके बाद नन्हें-मुन्हे बच्चों ने ग्रेजुएशन कैप और गाउन पहन कर शपथ ली। इसमें उन्होंने अपने भविष्य के लिये अच्छे आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का वचन लिया। समारोह में यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, वेस्टर्न डांस, अभिनय, ग्रुप सांग आदि की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोटिवेशनल स्पीकर स्वरलीन कौर ने समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिये खुद में आत्मविश्वास का होना आवश्यक है। शिक्षकों और अभिभावकों का आपसी तालमेल बच्चों को बिना किसी कंफ्यूजन के आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहान ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि छोटे बच्चों को सम्भालना मुश्किल होता है लेकिन यही उम्र है जब माता-पिता अपने बच्चों के अन्दर अच्छीं आदतें व नये कौशल विकसित कर सकते हैं। किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में 49 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें आदवन राजपूत, अनन्या चैधरी, अक्षत मौर्या, अक्षिता चड्डा, अर्जुन पंवार, रितिका बिष्ट, सांन्वी गुप्ता, अनम, आव्या तेजवाल, विधी नेगी, विहान राजौरिया, रुशिका शर्मा, अक्षित चड्डा, रुद्र सिंह रावल, इजान अहमद, मोहम्मद अरहान व अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।